टेक्निपएफएमसी हैदराबाद में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 02:45 PM (IST)

हैदराबाद, 20 मई (भाषा) पारंपरिक एंव नए ऊर्जा उद्योग को प्रौद्योगिकी प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी टेक्निपएमएफसी यहां 15 करोड़ डॉलर (1,250 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। यह निवेश सॉफ्टवेयर ग्लोबल डिलीवरी सेंटर और इंजीनियरिंग विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए किया जाएगा।

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने ट्वीट कर कहा कि इससे राज्य में इंजीनियरिंग क्षेत्र में 2,500 और विनिर्माण क्षेत्र में 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
के टी रामाराव राज्य में निवेश लाने के लिए इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News