भारत की उदार FDI नीति निवेश के लिए बड़ा अवसर: डेलॉयट

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः डेलॉयट इंडिया ने कहा कि भारत की उदार विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नीति वैश्विक निवेशकों को स्थिरता, पूर्वानुमान और सभी क्षेत्रों में निवेश के अवसर प्रदान करती है, जो भारत की विशाल और बढ़ती अर्थव्यवस्था का लाभ उठाना चाहते हैं। डेलॉयट ने कहा कि फार्मा, ऑटो और पर्यटन जैसे क्षेत्र न केवल FDI को आकर्षित कर रहे हैं, बल्कि ये रोजगार, निर्यात और नवाचार के इंजन भी बन रहे हैं, जो भारत की अगली विकास लहर को चला रहे हैं।

भारत ने बीमा, बीमा मध्यस्थ, पर्यटन निर्माण, अस्पताल और चिकित्सा उपकरण जैसे मुख्य क्षेत्रों सहित अधिकांश क्षेत्रों में 100% विदेशी निवेश को स्वत: मार्ग के तहत अनुमति देकर एक बड़ा कदम उठाया है।

डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा, "यह कदम केवल खुलेपन का संकेत नहीं देता, बल्कि वैश्विक निवेशकों को भारत की विशाल और बढ़ती अर्थव्यवस्था में स्थिर, पूर्वानुमान योग्य और क्षेत्र-स्वतंत्र अवसर प्रदान करता है।"

उन्होंने आगे कहा कि $70 बिलियन की राष्ट्रीय मोनेटाइजेशन पाइपलाइन और 100 से अधिक शहरों में औद्योगिक गलियारों के विकास के साथ, भारत वैश्विक निवेशकों के लिए "प्लग-एंड-प्ले" निवेश-तैयार ज़ोन उपलब्ध करा रहा है।

पर्यटन (जो भारत की GDP में $199.6 बिलियन का योगदान देता है) और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में अब 100% FDI की अनुमति है, जिससे होटल और मनोरंजन सुविधाओं के निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है। इससे भारत एक पारदर्शी और स्थिर निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है।

अप्रैल-दिसंबर 2024-25 के दौरान भारत में FDI प्रवाह 27% बढ़कर $40.67 बिलियन पहुंच गया, जो 2023-24 की समान अवधि में $32 बिलियन था। मजूमदार ने यह भी कहा कि भारत अब कई देशों के साथ व्यापार समझौतों के जरिए वैश्विक वाणिज्य में अपनी भूमिका को मजबूत कर रहा है।

“ये समझौते टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को हटा रहे हैं, 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत को वैश्विक वाणिज्य में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं।”

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News