सैमसंग का तमिलनाडु में बड़ा निवेश, नई नौकरियां भी होंगी पैदा
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि यह निवेश तमिलनाडु की श्रम शक्ति में कंपनी के भरोसे को दर्शाता है। इस निवेश के साथ 100 नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
हाल ही में हुआ था श्रमिकों का विरोध
यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब फरवरी 2025 में इसी प्लांट में कर्मचारी विरोध और सिट-इन प्रोटेस्ट देखने को मिला था। पिछले साल सितंबर में भी सैकड़ों श्रमिकों ने वेतन वृद्धि और यूनियन मान्यता की मांग को लेकर पांच हफ्तों तक हड़ताल की थी।
सैमसंग प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच इन विवादों को लेकर टकराव जारी रहा है। कंपनी पर यूनियन-विरोधी रवैये के आरोप लगे, जिनसे उसने इनकार किया और कहा कि वह सभी लागू कानूनों का पालन करती है।
सरकार का स्वागत
मंत्री टीआरबी राजा ने X पर लिखा, "यह निवेश राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।" सरकार ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे राज्य में और विदेशी निवेश आकर्षित होंगे।