डॉलर के मुकाबले रुपया साल के सबसे निचले स्तर पर, FII निवेश बना सहारा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर गुरुवार को विदेशी मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.61 पर बंद हुआ। यह गिरावट पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशों के बाद देखी गई, हालांकि भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक जोखिमों में इजाफा, डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये पर दबाव बनाया। दिनभर के कारोबार में रुपया 84.52 से 85.77 के दायरे में घूमता रहा। बुधवार को भी रुपया 42 पैसे टूटकर 84.77 पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अगर तनाव और बढ़ता है तो रुपया और कमजोर हो सकता है। हालांकि, एफआईआई निवेश कुछ राहत दे सकता है। उन्होंने बताया कि डॉलर-रुपया का हाजिर मूल्य 85.20 से 86 के बीच रह सकता है।
इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.46% की तेजी के साथ 100.07 पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड 1.05% की बढ़त के साथ 61.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार पर भी तनाव का असर दिखा। बीएसई सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 और निफ्टी 140.60 अंक टूटकर 24,273.80 पर बंद हुआ। हालांकि, एफआईआई ने 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को कुछ सहारा मिला।