इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 3.24 प्रतिशत घटकर 24,269 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश अप्रैल में 3.24 प्रतिशत घटकर 24,269 करोड़ रुपए रह गया। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में बाजार में जारी अस्थिरता के बीच यह गिरावट आई है। इक्विटी फंड में लगातार चौथे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई। 

हालांकि, लगातार 50वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। वहीं डेट फंड में भी समीक्षाधीन महीने में 2.19 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश से उद्योग की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति अप्रैल में बढ़कर रिकॉर्ड 70 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो मार्च के अंत में 65.74 लाख करोड़ रुपए थी। 

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ में अप्रैल में 24,269 निवेश हुआ जो मार्च के 25,082 करोड़ रुपए, फरवरी के 29,303 करोड़ रुपए, जनवरी के 39,688 करोड़ रुपए और दिसंबर के 41,156 करोड़ रुपए से काफी कम है। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हालांकि यह मार्च के 25,082 करोड़ रुपए की तुलना में 3.24 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्शाता है लेकिन प्रवाह की मात्रा महत्वपूर्ण बनी हुई है। खासकर चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिदृश्य और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में।'' 

इक्विटी फंड श्रेणियों में, फ्लेक्सी कैप फंड में अप्रैल में सबसे अधिक 5,542 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। हालांकि, इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं से 372 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई। अप्रैल में मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जिसमें क्रमशः 3,314 करोड़ रुपए और 4,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। मार्च में 2,479 करोड़ रुपए की तुलना में लार्ज-कैप फंड को 2,671 करोड़ रुपए मिले। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News