SEBI का बड़ा अलर्ट, ''ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स’ पर जताया खतरा, नहीं है सुरक्षित निवेश
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को तेजी से लोकप्रिय हो रहे ‘ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स’ से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। ये प्लेटफॉर्म्स उपयोगकर्ताओं को क्रिकेट मैच, चुनाव नतीजों और बिटकॉइन जैसी घटनाओं पर दांव लगाने का अवसर देते हैं जो सट्टेबाजी के दायरे में आता है लेकिन इसे 'इंवेस्टमेंट' के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इनमें गुरुग्राम की Probo और MPL Opinio जैसी कंपनियां प्रमुख हैं, जिनमें अब तक ₹4,200 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लेटफॉर्म्स पर हर साल ₹50,000 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन होता है और यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
SEBI ने स्पष्ट किया है कि ऐसे प्लेटफॉर्म उसके नियमन क्षेत्र में नहीं आते, क्योंकि इनमें कोई प्रमाणिक सिक्योरिटीज ट्रेड नहीं होती। यदि कोई प्लेटफॉर्म शेयर बाजार जैसी भाषा (जैसे प्रॉफिट, ट्रेडिंग, स्टॉप लॉस) का उपयोग करके निवेशकों को भ्रमित करता है और सिक्योरिटीज ट्रेड करता है, तो वह गैरकानूनी है।
फिलहाल भारत में ऐसे प्लेटफॉर्म्स के लिए कोई स्पष्ट कानूनी ढांचा नहीं है, जिससे निवेशकों को जोखिम उठाना पड़ सकता है। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऐसे प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट किया जाता है, लेकिन भारत में अभी यह क्षेत्र नियामकीय स्पष्टता से वंचित है। SEBI ने निवेशकों से अपील की है कि वे इन अनरेगुलेटेड प्लेटफॉर्म्स पर पैसा लगाने से पहले पूरी सावधानी बरतें।