व्हाइट लोटस बेंगलुरु में तीन लक्जरी आवासीय परियोजनाओं में 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 04:02 PM (IST)

बेंगलुरुः रियल एस्टेट कंपनी व्हाइट लोटस ग्रुप अपनी विस्तार योजना के तहत बेंगलुरु में तीन नई लक्जरी आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने इन तीन परियोजनाओं के लिए पहले ही भूमि मालिकों के साथ साझेदारी कर ली है। परियोजनाओं को चालू वित्त वर्ष 2025-26 में पेश किया जाएगा। व्हाइट लोटस ग्रुप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार ने कहा, "हम चालू वित्त वर्ष में तीन लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 20 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र शामिल होगा।"
उन्होंने कहा कि कंपनी दो परियोजनाओं में करीब 215 लक्जरी विला विकसित करेगी, जबकि 45 एकड़ की दूसरी परियोजना में विला के लिए 330 ‘प्लॉट' बेचेगी। आईआईटी के पूर्व छात्र कुमार ने कहा, "भूमि लागत को छोड़कर इन तीन परियोजनाओं को विकसित करने में करीब 700 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है।" उन्होंने कहा कि कंपनी इस निवेश को मुख्य रूप से आंतरिक स्रोतों से पूरा करेगी। बेंगलुरु स्थित व्हाइट लोटस ग्रुप पहले ही पांच रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर चुका है, जबकि उसकी एक परियोजना निर्माणाधीन है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 175 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची थीं।