क्या होता है मॉक ड्रिल और गृह मंत्रालय ने देशभर में इसे करने के लिए क्यों दिए निर्देश, जानिए आसान भाषा में
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:14 PM (IST)

नेशलन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि वे सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल यानी अभ्यास ड्रिल कराएं। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में आम जनता, सुरक्षाकर्मियों और बचाव दलों की तत्काल प्रतिक्रिया और तैयारी की जांच करना है।
मॉक ड्रिल क्या होती है?
मॉक ड्रिल एक ऐसा पूर्व नियोजित अभ्यास है, जिसमें आपदा या खतरे की स्थिति का नाटकीय ढंग से प्रदर्शन किया जाता है ताकि यह देखा जा सके कि लोग उस समय कैसी प्रतिक्रिया देंगे। इसमें कई बार असली जैसी स्थिति बनाई जाती है जैसे कि – कहीं आग लग गई हो, आतंकी हमला हुआ हो या भूकंप आया हो। लोगों को उस परिस्थिति में सुरक्षित निकालने और राहत कार्यों को अंजाम देने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाता है।
मॉक ड्रिल क्यों जरूरी है?
आज के समय में जब किसी भी प्रकार की आपात स्थिति अचानक सामने आ सकती है, तब पहले से तैयार रहना सबसे जरूरी हो गया है। मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशासन यह जांचता है कि –
-
आम लोग खतरे की स्थिति में कैसा व्यवहार करेंगे
-
सुरक्षाकर्मी और बचाव टीम कितनी तत्परता से प्रतिक्रिया दे रहे हैं
-
मौजूद सुरक्षा उपकरण और अलर्ट सिस्टम कितने कारगर हैं
-
किन चीज़ों में सुधार की जरूरत है
मॉक ड्रिल की प्रक्रिया कैसे होती है?
-
पहले से तय समय पर अलार्म बजाया जाता है या चेतावनी दी जाती है
-
लोगों को बताया जाता है कि क्या स्थिति है – जैसे आग लगी है, बम की सूचना है या भूकंप आया है
-
सभी को जल्दी और सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जाता है
-
फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचती हैं
-
पूरी प्रक्रिया का मूल्यांकन किया जाता है कि कितना समय लगा, क्या कमियां रहीं और क्या बेहतर किया जा सकता है
उदाहरण से समझिए – मॉक ड्रिल कैसे होती है
-
स्कूल में भूकंप मॉक ड्रिल: जैसे ही अलार्म बजता है, बच्चे तुरंत डेस्क के नीचे छिपते हैं, फिर खुले मैदान में इकट्ठा होते हैं।
-
ऑफिस में फायर मॉक ड्रिल: कर्मचारियों को इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकलने का अभ्यास कराया जाता है।
-
मॉल या स्टेशन पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल: सुरक्षाकर्मी अचानक सूचना देते हैं कि फायरिंग हुई है, फिर आतंकियों को पकड़ने और लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया जाता है।