WhatsApp Earn Money: बस WhatsApp चलाइए और कमाइए हजारों रुपए, जानिए क्या है हर महीने पैसे कमाने का आसान तरीका

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आज के दौर में WhatsApp सिर्फ़ चैटिंग या वीडियो कॉलिंग का ज़रिया नहीं रह गया है बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिससे आप हर महीने हज़ारों रुपए की कमाई कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि WhatsApp पर सिर्फ़ बात की जा सकती है तो अब वक़्त है नज़रिया बदलने का। कई छोटे बिज़नेस और क्रिएटर्स WhatsApp का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप WhatsApp से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

PunjabKesari

1. WhatsApp Business ऐप के ज़रिए अपना व्यापार बढ़ाएं

WhatsApp ने छोटे व्यापारियों के लिए एक ख़ास ऐप WhatsApp Business लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रोफेशनल तरीके से प्रमोट कर सकते हैं। इसमें आप प्रोडक्ट कैटलॉग, ऑटोमैटिक रिप्लाई, लेबल्स और बिज़नेस प्रोफाइल जैसे फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके ग्राहकों से सीधे जुड़ सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप कपड़े, ज्वेलरी, होममेड फ़ूड या किसी भी लोकल प्रोडक्ट का व्यापार करते हैं तो आप WhatsApp के ज़रिए अपने पुराने और नए कस्टमर्स से जुड़ सकते हैं ऑर्डर ले सकते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। यह आपके बिज़नेस को एक डिजिटल पहचान देगा और ग्राहकों तक सीधी पहुँच बनाएगा।

PunjabKesari

2. एफिलिएट मार्केटिंग से करें कमाई

आजकल कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, Meesho आदि एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं। इसमें आपको उनके प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करने होते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।

 

यह भी पढ़ें: दुनिया का वो देश जहां शादी से पहले बना लिया शारीरिक संबंध तो हो सकती है सालों की जेल

 

आप इन एफिलिएट लिंक को WhatsApp ग्रुप या अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं। अगर आपके पास एक्टिव यूज़र्स का नेटवर्क है तो यह तरीका आपको हर महीने 5,000 से 25,000 रुपये तक की कमाई दिला सकता है वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए। यह एक पैसिव इनकम का बेहतरीन ज़रिया बन सकता है।

PunjabKesari

3. WhatsApp ग्रुप के ज़रिए प्रमोशन या सब्सक्रिप्शन

अगर आपके पास कोई ख़ास जानकारी या स्किल है जैसे करियर गाइडेंस, शेयर मार्केट टिप्स, फिटनेस या एजुकेशन तो आप WhatsApp ग्रुप बनाकर उसमें पेड मेंबरशिप दे सकते हैं। बहुत से एक्सपर्ट्स ऐसा कर रहे हैं और 99 से 499 रुपये तक की फीस लेकर हज़ारों रुपए महीना कमा रहे हैं।

आप चाहें तो अपना पेड कोर्स या ई-बुक भी WhatsApp के ज़रिए बेच सकते हैं। एक बार अच्छी ऑडियंस बनने के बाद कमाई का सिलसिला लगातार चलता रहता है। यह आपके ज्ञान और विशेषज्ञता को सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने का एक प्रभावी तरीका है।

 

4. छोटी डिजिटल सर्विसेज बेचें

अगर आप डिजिटल पोस्टर, बर्थडे कार्ड, सोशल मीडिया डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग या मेन्यू कार्ड डिज़ाइन करना जानते हैं तो WhatsApp के ज़रिए अपने सर्विसेज प्रमोट कर सकते हैं। आप सीधे कस्टमर से बात करके डील फाइनल करें और ऑनलाइन पेमेंट लेकर काम करें।

WhatsApp की पहुँच और उपयोग में आसानी इसे छोटे डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म बनाती है जहाँ वे बिना किसी बड़े सेटअप के अपना काम शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

इन तरीकों को अपनाकर WhatsApp केवल एक चैटिंग ऐप नहीं बल्कि आपके लिए एक शक्तिशाली कमाई का ज़रिया बन सकता है। तो देर किस बात की? आज ही इन तरीकों को आज़माएं और WhatsApp से पैसे कमाना शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News