हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के तेज झटके, मंडी में रहा केंद्र; एक हफ्ते में तीसरी बार हिला उत्तर भारत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 10:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल के कुल्लू और मंडी में भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मंडी में था। बताते चलें कि उत्तर भारत में एक हफ्ते में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके लगे थे।