भूकंप से मच गया हाहाकार, जब लगे 6.3 तीव्रता के झटके

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इक्वाडोर के प्रशांत तट पर शुक्रवार को 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे देश का उत्तरी भाग हिल गया। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केन्द्र एस्मेराल्डास शहर से 20.9 किमी उत्तर पूर्व में प्रशांत महासागर में था तथा इसकी गहराई 35 किलोमीटर थी।

इक्वाडोर के जोखिम प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि भूकंप कम से कम 10 प्रांतों में महसूस किया गया, लेकिन वह अभी भी स्थिति पर नजर रख रहा है और उसका आकलन कर रहा है। कुछ स्थानीय मीडिया ने भूकंप के केंद्र के सबसे निकट प्रशांत महासागर के तटीय शहर एस्मेराल्डास की तस्वीरें दिखाईं, जहां कुछ घरों के सामने के हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

एस्मेराल्डास इक्वाडोर की राजधानी क्विटो से 296 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है। इक्वाडोर के अधिकारियों ने शुरू में प्रशांत तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे रद्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News