Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, डरे-सहमे लोग घरों से बाहर भागे
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। भूकंप शाम 6:50 बजे आया था और इसका केंद्र अक्षांश: 19.21 N, देशांतर: 79.41 E पर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
इसी दिन पाकिस्तान में भी भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.2 थी। पाकिस्तान में भूकंप के झटके इस्लामाबाद, स्वात और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।