Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 700 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 700 अंक से अधिक टूट गया। केंद्रीय बजट 2025 पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। तमाम बड़े ऐलानों के बावजूद, बाजार में निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक उत्साह नहीं दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बजट के अगले दिन बड़ी गिरावट के साथ खुले।

शेयर बाजार की शुरुआत में ही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 अंकों तक फिसल गया, जबकि एनएसई निफ्टी 220 अंकों तक लुढ़क गया।

  • सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 पर खुला और मिनटों में 76,774.05 तक लुढ़क गया।
  • निफ्टी भी अपने पिछले बंद 23,482.15 से गिरकर 23,319 पर खुला और जल्द ही 23,239.15 के स्तर तक पहुंच गया।

बजट के दिन बाजार में सुस्ती

शनिवार को बजट पेश होने के दिन बाजार खुला था, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ।

  • सेंसेक्स 77,637 पर खुलने के बाद मात्र 5.39 अंकों की मामूली तेजी के साथ 77,506 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 26.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,482.15 पर बंद हुआ।

बाजार पर वैश्विक दबाव, ट्रंप टैरिफ का असर

भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ वॉर का भी असर पड़ा। मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए 25% टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है, जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News