Share Market 5 December: Repo Rate Cut से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक उछला
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:38 AM (IST)
मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा के बाद आज शेयर बाजार ने तेजी का रुख किया। RBI ने रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत करने का निर्णय किया। FY26 के लिए 7.3% GDP ग्रोथ का अनुमान मार्केट के लिए ऑजिटिव है। BSE Sensex 377.87 (0.44%) की तेजी के साथ 85,643.19 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 109.50 (0.42%) अंक उछल कर 26,143.25 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, मारुति, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सपाट स्तर पर बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,944.19 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
