Share Market Rises: तीन दिनों की गिरावट थमी! 5 पॉजिटिव संकेतों ने शेयर बाजार को किया हरा
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 03:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः 11 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच जोरदार रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूत रिबाउंड किया और तीन दिनों की लगातार गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंक उछलकर 84,840 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी 25,900 के पार ट्रेड करता दिखा। सुबह एक समय सेंसेक्स 222 अंकों तक गिर गया था लेकिन वैल्यू बाइंग और ग्लोबल पॉजिटिविटी के चलते बाजार ने तेजी पकड़ ली।
सेंसेक्स 426 अंक उछलकर 84,818 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 140 अंक की तेजी 25,898 के स्तर पर बंद हुआ।
आज की तेजी की 6 बड़ी वजहें
वैल्यू बाइंग
- तीन दिनों की गिरावट के बाद निवेशकों ने निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी की।
- मेटल इंडेक्स 1% उछला—डॉलर कमजोरी से कमोडिटी सस्ती हुई।
- आईटी इंडेक्स 0.9% चढ़ा—US रेट कट का सीधा असर।
- बैंक निफ्टी 0.7% ऊपर—फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें
भारत के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन ने संकेत दिया कि अमेरिका-भारत के अधिकांश ट्रेड इश्यू सुलझ चुके हैं और मार्च 2026 तक एक बड़ा समझौता संभव है। अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव की टिप्पणी—भारत ने “अब तक का सबसे अच्छा प्रस्ताव” दिया है—से निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।
US फेड की ब्याज दरों में कटौती
US फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की—
- यह इस साल तीसरी रेट कट है।
- अमेरिकी ब्याज दरें 3 साल के न्यूनतम स्तर पर।
- आम तौर पर रेट कट का फायदा भारत जैसे उभरते बाजारों में देखने को मिलता है, खासकर आईटी सेक्टर को।
ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट
US बाजार में फेड की कटौती के बाद दमदार तेजी आई। एशियाई बाजार भी सुबह ग्रीन में खुले। ग्लोबल मोमेंटम ने भारतीय बाजार को भी सपोर्ट दिया।
वीकली एक्सपायरी का असर
गुरुवार को सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी होने से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा। ट्रेडर्स की पोजीशन क्लोज/रोलओवर के कारण पूरे दिन वोलैटिलिटी बनी रही।
