Share Market on 8 december: सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 26,100 पर

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (8 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरकर 85,497 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 84 अंक की गिरावट है, ये 26,101 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी और 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख, FIIs की बिकवाली जारी

एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.03% गिरकर 50,473 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% बढ़कर 4,107 पर ट्रेड कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.98% गिरकर 25,829 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62% चढ़कर 3,927.19 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी मार्केट में 5 दिसंबर को बढ़त देखने को मिली। डाउ जोन्स 0.22% बढ़कर 47,954 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 0.31% और S&P 500 0.19% की बढ़त के साथ बंद हुए।

FIIs ने 5 दिन में बेचे ₹10,203 करोड़ के शेयर

5 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹239.26 करोड़ की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,853.57 करोड़ की खरीदारी की। दिसंबर के पहले 5 कारोबारी दिनों में FIIs ने कुल ₹10,203 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि इस दौरान DIIs ने ₹19,449 करोड़ की भारी खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया है। नवंबर में भी FIIs ने ₹17,500.31 करोड़ की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की रिकॉर्ड खरीदारी की। 

2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर ईयर 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29,000 तय किया है, जो मौजूदा लेवल से 11% ग्रोथ है। की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यू बढ़ने की संभावना कम है और इनकम ग्रोथ होने से बाजार में तेजी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News