Sensex/Nifty Close: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 436 अंक गिरा, निफ्टी 25,839 पर बंद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद कुछ समय संभला लेकिन ट्रेडिंग के आखिरी सत्र में बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपए में कमजोरी, अमेरिका–भारत ट्रेड तनाव और फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर अनिश्चितता ने बाजार पर बड़ा दबाव डाला।
बीएसई सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666 पर बंद हुआ
एनएसई निफ्टी 120 अंक फिसलकर 25,839 पर बंद हुआ।
दिनभर की बिकवाली में निवेशकों की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। बीएसई का मार्केट कैप एक ही दिन में 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक घट गया। अगर पिछले सत्र के नुकसान को जोड़ दिया जाए, तो दो दिनों में निवेशक 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा चुके हैं।
गिरावट के बड़े कारण (why market is down today)
1. विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली
लगातार कई दिनों से एफआईआई बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा और शेयर कीमतें नीचे आईं।
2. ट्रंप की टैरिफ धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चावल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी, जिससे ट्रेड तनाव बढ़ा और निवेशकों की सेंटिमेंट कमजोर हुई।
3. फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर अनिश्चितता
फेड की नीति बैठक से पहले निवेशकों में सावधानी रही। यह चिंता थी कि फेड दरों में कटौती की गति को धीमा कर सकता है।
4. रुपए में कमजोरी
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 90 के पार चला गया। इससे विदेशी निवेश महंगा होता है और बाजार में दबाव बढ़ता है।
5. वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत
एशियाई बाजार—जैसे हांगकांग, कोरिया और चीन—सभी गिरावट में थे। अमेरिकी बाजार भी लाल निशान में बंद हुए, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
