₹3.39 लाख करोड़ डूबे, लगातार दूसरे दिन Crash हुआ Share Market
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 05:53 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः Share Market Crash कारोबार की शुरुआत से ही बाजार पर दबाव बना रहा। निफ्टी 26,000 के स्तर से नीचे खुला और पूरे दिन लाल निशान में कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 533.50 अंक या 0.63 फीसदी टूटकर 84,679.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167.20 अंक या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 25,860.10 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी गिरकर बंद हुए। आज शेयर बाजार निवेशकों के 3.39 लाख करोड़ रुपए डूब गए
रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी ने बाजार की चिंता और बढ़ा दी। भारतीय रुपया पिछले पांच कारोबारी सत्रों में डॉलर के मुकाबले करीब 1 फीसदी टूट चुका है। मंगलवार को रुपया पहली बार 91 के स्तर के पार गया और कारोबार के दौरान 91.08 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया। रुपए की इस गिरावट से विदेशी निवेशकों की धारणा और कमजोर हुई, जिससे शेयर बाजार पर अतिरिक्त दबाव पड़ा।
यह भी पढ़ें: RBI के इस फैसले से Banking Sector में हलचल, HDFC–IndusInd बैंक से जुड़ा है मामला
इन सेक्टर्स में रही सबसे ज्यादा गिरावट
सेक्टरों की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शेयरों में 0.5 से 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव खास तौर पर दिखा। इस दौरान 120 से ज्यादा शेयर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गए।
निवेशकों के ₹3.39 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 467.64 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले कारोबारी दिन 471.03 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपए की कमी आई।
यह भी पढ़ें: Indian Currency: भारतीय नोटों पर नेपाल का बड़ा फैसला, टूरिज्म और कारोबार को मिलेगा फायदा
टॉप गेनर्स
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए। इनमें टाइटन के शेयर 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहे। इसके अलावा भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और ट्रेंट के शेयर 0.11 फीसदी से 1.44 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।
टॉप लूजर्स
वहीं, सेंसेक्स के 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सिस बैंक 5.03 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे बड़ा लूजर रहा। इसके अलावा इटरनल, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में 1.74 फीसदी से 4.69 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।
