Why Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ संकेत से बाजार में भूचाल, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, जानें और भी कई वजहें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 10:57 AM (IST)
मुंबईः कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिका-भारत ट्रेड टेंशन के बढ़ने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भारी दबाव में आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले चावल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी ने निवेशकों की धारणा को और कमजोर कर दिया है। इसके साथ ही फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले बाजार में अतिरिक्त सतर्कता देखी जा रही है।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 636.22 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,466.47 अंक पर और एनएसई निफ्टी 193.25 अंक या 0.74 प्रतिशत फिसलकर 25,767.30 अंक पर था। खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स 482 अंक की गिरावट के साथ 84,620 के स्तर पर था निफ्टी में 148 अंक की गिरावट के साथ 25,811.95 के स्तर पर था।
यह भी पढ़ें: China Gold News: सोने की कीमतों को लेकर बड़ी खबर, चीन के इस कदम से कीमतों पर पड़ सकता है बड़ा असर
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट नकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 655.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,542.49 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ें: Moody’s की चेतावनी, IndiGo की उड़ान कैंसिलेशन से मुनाफे पर पड़ेगा असर, BSE ने भी मांगा जवाब
चावल कंपनियों के शेयर टूटे
भारतीय चावल कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (9 दिसंबर) को बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। केआरबीएल, एलटी फूड्स और जीआरएम जैसी चावल कंपनियों के शेयर 10 फीसदी तक गिर गए। राईस स्टॉक्स में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताजा बयान के चलते आई है।
ट्रंप के बयान के चलते चावल कंपनियों के शेयर लड़खड़ा गए। सबसे ज्यादा गिरावट एलटी फूड्स के शेयर में देखने को मिली। यह 8 फीसदी गिरकर 362 रुपए के इंट्रा-डे लो पर आ गया। केआरबीएल के शेयर 3 फीसदी तक फिसल गए। हालांकि, बाद में शेयर में रिकवरी भी देखने को मिली। इसके अलावा कोहिनूर फूड्स के शेयर 10 फीसदी गिर गए।
