रात 1.30 बजे रिवॉल्वर लेकर रील बना रहा था सलमान खान का डुप्लीकेट, पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो खुद को सलमान खान जैसा दिखाने की कोशिश कर रहा था। युवक का नाम आजम अली अंसारी है। वह ग्लोब कैफे के सामने सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था और इस दौरान सड़क पर जाम लगा दिया। विवाद बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि आजम बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा कर वीडियो बना रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी पश्चिम जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क पर रिवाल्वर के साथ रील बनाना खतरनाक हो सकता था और इससे कोई बड़ी घटना हो सकती थी। इसी वजह से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।