सलमान खान पर फिर मंडराया खतरा! कार बम और घर में घुसकर मारने की मिली धमकी
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों और खतरों के घेरे में आ गए हैं। बीते साल 2024 उनके लिए पहले ही काफी मुश्किलों भरा रहा जहां एक ओर उनके घर पर हमला हुआ तो दूसरी ओर उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया। इन घटनाओं के बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उनके परिवार को लगातार धमकियाँ मिलती रहीं। अब 2025 की शुरुआत भी कुछ वैसी ही चिंता के साथ हुई है।
ईद के बाद फिर धमकी, इस बार घर में घुसकर मारने और कार उड़ाने की बात
ईद के बाद जैसे ही त्योहार की खुशियाँ खत्म हुईं सलमान खान को एक और गंभीर धमकी मिली है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने वर्ली पुलिस स्टेशन में कॉल कर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि वह सलमान के घर में घुसकर उनकी हत्या करेगा और उनकी कार में बम लगाकर उसे उड़ा देगा।
फोन कॉल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
जैसे ही धमकी की खबर सामने आई मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कॉल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं है कि धमकी देने वाला कौन है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दर्जनों ट्रेनें रद्द, सफर से पहले देख लें ये लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी
सलमान पहले भी रह चुके हैं निशाने पर
गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पहले से ही गंभीर है। उनके घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और समय-समय पर उनकी सिक्योरिटी रिव्यू की जाती है।
फिल्मी मोर्चे पर भी चुनौतियाँ
इन सबके बीच सलमान खान को सोशल मीडिया पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी हालिया फिल्म "सिकंदर" बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी जिससे उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। लोग उनकी एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट चुनाव तक कई बातों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस और अन्य माध्यमों से जांच शुरू कर दी गई है। सलमान खान और उनके परिवार को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर एहतियात बरता जा रहा है।