अंदर चल रहा था प्रेग्‍नेंट मुस्‍कान का अल्‍ट्रासाइउंड, बाहर लग गई रील बनाने की होड़

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब जेल में बंद मुस्कान, जो ड्रम कांड की मुख्य आरोपी है, को प्रेग्नेंसी टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया। हालांकि, इस दौरान मुस्कान की जांच से ज्यादा सुर्खियां उस वक्त बनीं जब अस्पताल में रील बनाने वालों की भीड़ जमा हो गई। क्या हुआ था उस दिन? आइए जानते हैं पूरी कहानी। मेरठ जेल की बंदी मुस्कान के बारे में खबरें यह बताती हैं कि वह प्रेग्नेंट है। चार दिन पहले ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान की स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना शुरू किया। इसके चलते शुक्रवार दोपहर मुस्कान सहित दो महिला बंदियों को अल्ट्रासाउंड टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया। यह कदम मुस्कान के गर्भावस्था की जांच के लिए था, क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार उसका गर्भ 4 से 6 सप्ताह का था और वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रही थी।

अल्ट्रासाउंड सेंटर में उमड़ी भीड़

हालांकि, मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के तहत भेजे जाने के बाद यह घटना जल्द ही अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों तक पहुंच गई। मुस्कान की पहचान और ड्रम कांड से जुड़ी खबरें पहले ही मीडिया में आ चुकी थीं, और देखते ही देखते अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। चिंता की बात यह थी कि मुस्कान को घेरने वाली इस भीड़ में कई लोग सिर्फ एक ही उद्देश्य से वहां जमा हो गए थे, वह था मुस्कान की रील बनाना। अस्पताल में मौजूद लोग अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए तस्वीरें और वीडियो खींच रहे थे।

अस्पताल प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

इस अनियंत्रित भीड़ को देखकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि, अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया गोपनीय रखी गई थी, ताकि मीडिया या बाहरी लोग इस पर नज़र न रखें। पुलिस सुरक्षा घेरे के तहत ही मुस्कान को अस्पताल लाया गया था, लेकिन बावजूद इसके भीड़ की मौजूदगी अस्पताल के भीतर और बाहर परेशानी का कारण बनी।

मुस्कान का स्वास्थ्य और आराम की सलाह

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुस्कान का अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार मुस्कान का गर्भ स्वस्थ है और उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 सप्ताह की है। इसके साथ ही मुस्कान को आराम करने की सलाह दी गई है, ताकि वह जेल में अपने सामान्य कार्यों से मुक्त हो सके। जेल प्रशासन ने यह भी कहा कि मुस्कान को किसी भी अन्य महिला बंदी से अलग तरीके से नहीं देखा जा रहा है और वह जेल मैन्युअल के तहत अपनी सामान्य स्थिति में ही है। लेकिन अब यह स्पष्ट है कि मुस्कान और साहिल (ड्रम कांड के आरोपी) के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी मीडिया तक पहुंच ही जाती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News