कम डिमांड के कारण सलमान खान की ''सिकंदर'' के कई शो रद्द किए गए

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने ईद पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन ईद की वजह से कमाई बढ़कर 29 करोड़ रुपये हो गई। लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई गिरकर 19 करोड़ रुपये रह गई। तीन दिनों में फिल्म ने कुल 74.57 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है।

कुछ जगहों पर हाउसफुल, तो कुछ जगहों पर शो हुए कैंसिल

मुंबई के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में 'सिकंदर' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। गेयटी और गैलेक्सी जैसे बड़े थिएटर्स में ईद के दिन शो हाउसफुल रहे। लेकिन कुछ शहरों में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिले। सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कम डिमांड की वजह से कुछ सिनेमाघरों ने इसे हटा दिया।

मुंबई में भी कुछ जगहों पर बदला गया शेड्यूल

मुंबई में कुछ मल्टीप्लेक्स में 'सिकंदर' के शो कम कर दिए गए। पीवीआर आइनॉक्स नरीमन पॉइंट और मेट्रो आइनॉक्स में रात्रि शो हटा दिया गया और उसकी जगह 'द डिप्लोमैट' फिल्म को दिखाया जा रहा है।

फिल्म का आगे का सफर कैसा रहेगा?

हालांकि, सलमान खान की फिल्मों को वीकेंड पर बड़ा फायदा मिलता है, लेकिन 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट चिंता का विषय बन सकती है। आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के रुझान पर फिल्म की सफलता निर्भर करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News