मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही बच्ची! Reel बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला; 17 सेकंड का VIDEO रोंगटे खड़े कर देगा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मणिकर्णिका घाट पर अपने परिवार संग आई एक महिला रील बनाते हुए भागीरथी नदी में बह गई। वह नेपाल मूल की थी और अपने पति और बच्ची के साथ घूमने आई थी। घटना सोमवार दोपहर की है जब महिला रील बनाते समय नदी में उतरी और अचानक उसका पैर फिसल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नदी किनारे खड़ी थी और कोई रील बना रही थी। पानी बहुत ठंडा और बहाव काफी तेज था। लेकिन महिला ने सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा और गहराई की ओर बढ़ती चली गई। तभी उसका पैर फिसला और वह नदी की धारा में बह गई।
रील्स बनवा रही थी, जिंदगी से हाथ धो बैठी..
— Dileep Yadav । दिलीप यादव 🇮🇳 (@yadavdileepdev) April 16, 2025
वीडियो #उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का बताया जा रहा है। जहाँ रील्स बनवा रही 35 वर्ष की विशेषता गंगा के तेज़ बहाव मे बह गई। वीडियो की बैकग्राउंड मे बेटी मम्मी मम्मी पुकारती हुई सुनी जा रही है।
एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व… pic.twitter.com/h3OcXF4vuX
बेटी ने चिल्ला-चिल्लाकर पुकारा- 'मम्मी मम्मी'
इस पूरे हादसे में सबसे दिल तोड़ देने वाला पल वो था, जब महिला की छोटी बेटी घाट पर खड़ी होकर बार-बार 'मम्मी-मम्मी' चिल्ला रही थी। वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए, किसी को कुछ समझ नहीं आया। बच्ची की चीखें माहौल को और भावुक बना रही थीं।
प्रशासन हरकत में आया, रेस्क्यू जारी
घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों ने नदी में महिला को तलाशने की कोशिश की लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।