महिला पुलिस के डांस का वीडियो इंटरनेट पर हो गया वायरल, पुलिस अफसर ने...

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर में एक महिला SHO ने ऐसा डांस किया कि पूरा महफिल झूम उठी। SHO टीनू सोगरवाल ने ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर नृत्य कर यह साबित कर दिया कि वर्दी के पीछे भी एक खुशनुमा इंसान होता है। इस डांस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है।

 

‘जय जय शिव शंकर’ पर किया सधी हुई प्रस्तुति

SHO टीनू सोगरवाल ने नीले रंग की लाइनिंग वाली साड़ी में बेहद शालीनता से डांस किया। यह डांस किसी भी पेशेवर डांसर से कम नहीं लगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।

पुलिस अफसरों ने भी की जमकर तारीफ

राजस्थान जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और जिला कलेक्टर शुभम चौधरी भी मौजूद थे। दोनों ने SHO टीनू सोगरवाल की प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए। किसी ने लिखा “पुलिस वाले भी इंसान हैं और ये उनका खुश रहना जरूरी है”। वहीं, एक और यूज़र ने कहा, “शालीनता और गरिमा से भरपूर डांस, दिल खुश हो गया।” इस वीडियो की खासियत सिर्फ डांस नहीं, बल्कि उसमें झलकती गरिमा और आत्मविश्वास है। इसने यह संदेश दिया कि हर प्रोफेशनल इंसान के अंदर एक कलाकार होता है, और खुशियों का कोई प्रोफेशन नहीं होता। लोग इस वीडियो से मोटिवेट हो रहे हैं और पुलिस डिपार्टमेंट के प्रति एक नई पॉजिटिव इमेज बना रहे हैं। इस तरह की खबरें समाज में अच्छा संदेश देने का काम करती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News