VIDEO : रील बनाने का नशा! रेलवे पटरी पर लेट गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ....

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के सोशल मीडिया के ज़माने में रील बनाकर वायरल होना कई लोगों की चाह बन गया है। लेकिन कुछ लोग इसमें इतने अंधे हो जाते हैं कि अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आया है।

यहां एक युवक ने फेमस होने के लिए ऐसा स्टंट किया, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा है, उसके हाथ में मोबाइल है, और वह बिल्कुल शांत नजर आ रहा है, जैसे उसे सबकुछ पहले से प्लान हो। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है। ट्रेन गुजरने के कुछ सेकेंड बाद वो धीरे-धीरे उठता है और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराता है, जैसे कोई फिल्मी सीन शूट हो रहा हो।

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा, लेकिन लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। एक यूजर ने लिखा – "इतनी हिम्मत है तो इसे सेना में भर्ती कर लेना चाहिए, वहां जाकर देश की सेवा करेगा और अनुशासन भी सीखेगा।"

वहीं, एक और यूजर ने कहा – "सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए ऐसा स्टंट करना जानलेवा हो सकता है। आज बच गया, लेकिन अगली बार किस्मत साथ नहीं दे सकती।"

इस पूरे मामले की जांच के बाद जीआरपी उन्नाव ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि वीडियो की जांच की गई और पाया गया कि यह वीडियो असली है। इसके बाद युवक को गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News