रात में पति-पत्नी का प्राइवेट वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया, फिर मोहल्ले में...
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि समाज की नैतिकता को भी झकझोर दिया है। यहां दो युवकों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक पति-पत्नी का प्राइवेट वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल किया। ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपी महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। यह शर्मनाक घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। पति ने पुलिस को बताया कि उनका पड़ोसी राजेश कई दिनों से नजर रख रहा था। एक दिन उसने रात के समय चुपके से पति-पत्नी का निजी पल कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद जब पति काम पर चला जाता था, आरोपी महिला को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता और धमकी देता कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
महिला पर बनाया संबंध का दबाव
ब्लैकमेलिंग की वजह से महिला मानसिक रूप से टूट चुकी थी। बार-बार धमकियों से परेशान होकर आखिरकार महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई। पति ने तुरंत सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने जांच करते हुए राजेश और उसके साथी चन्द्रमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनमें से निजी वीडियो की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी थी धमकी
आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर महिला ने उनका कहना नहीं माना तो वह वीडियो को X (Twitter), Instagram और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर देंगे। महिला और उसके पति की इज्जत को दांव पर लगाने वाली यह हरकत अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
मोहल्ले वालों में गुस्सा, सख्त सजा की मांग
इस शर्मनाक घटना के बाद मोहल्ले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी मानसिकता रखने वालों को समाज में रहने का हक नहीं है और कानून को ऐसे लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। फिलहाल पीड़ित परिवार मानसिक तनाव में है। पुलिस ने महिला की पहचान गोपनीय रखने का वादा किया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।