नदी किनारे था ''उसका'' ठिकाना, रात में हाई रेट लेकर..., ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस फिर...
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध धंधा जारी है। लेकिन अब पुलिस की सख्ती से इन तस्करों की नींद उड़ चुकी है। मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां नदी किनारे शराब का अड्डा चल रहा था। जानकारी मिलते ही औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और ग्राहक बनकर वहां पहुंच गए। मौका मिलते ही पूरी पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया और बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बागमती नदी के किनारे चैनपुर गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आई है। सूचना की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने छापेमारी का प्लान बनाया लेकिन इस बार तरीका थोड़ा अलग था। वे खुद सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर वहां पहुंचे ताकि असली स्थिति का पता लगाया जा सके। सिविल ड्रेस में पहुंचे थाना प्रभारी को शराब कारोबारी ने उस ठिकाने तक पहुंचा दिया जहां पूरा स्टॉक रखा था। जैसे ही पुष्टि हुई कि शराब की खेप सही जगह पर है, उन्होंने तुरंत अपनी टीम को सूचना दी। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और छापेमारी की गई।
132 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 132 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से पुलिस ने ईश्वर राय नामक एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान ईश्वर राय ने कई बड़े खुलासे किए। उसने बताया कि इस अवैध कारोबार में वह अकेला नहीं है। गिरफ्तार तस्कर ईश्वर राय ने पूछताछ में यह भी बताया कि इस धंधे में गांव के उप मुखिया ललन राय समेत कई और लोग शामिल हैं। पुलिस अब ललन राय और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है और लगातार छापेमारी की जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप, SP ने दिए सख्त निर्देश
इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। ग्रामीण SP विद्या सागर ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि जो भी इस नेटवर्क से जुड़ा है उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज्य के कई हिस्सों में चोरी-छिपे शराब की तस्करी हो रही है। मगर औराई थाना की इस सटीक कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब शराब तस्करों के दिन लद चुके हैं।
थाना प्रभारी की रणनीति बनी मिसाल
इस पूरी कार्रवाई में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह की रणनीति सराहनीय रही। खुद जोखिम उठाकर सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर जाना, स्थिति की पुष्टि करना और फिर टीम के साथ सटीक छापा मारना, यह साबित करता है कि पुलिस अगर ठान ले तो कोई भी अपराधी ज्यादा दिन तक बच नहीं सकता। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस नेटवर्क में जो भी शामिल है, पुलिस की नजरें अब उन पर हैं।