वृंदावन में मचा हड़कंप! संत प्रेमानंद महाराज हादसे से बाल-बाल बचे, गिरने वाला था लोहे का भारी ट्रस

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बुधवार की सुबह किसी दहशत से कम नहीं रही। श्रीधाम वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान एक विशाल लोहे का ट्रस अचानक हिलने लगा और गिरने की कगार पर पहुंच गया। यह वही मार्ग था, जहां से महाराज गुज़र रहे थे। लेकिन सौभाग्यवश, वक्त रहते उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

भारी भीड़, गिरता ट्रस और महाराज का चमत्कारी बचाव

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब संत प्रेमानंद महाराज परिक्रमा मार्ग से गुजर रहे थे। इसी मार्ग पर श्री हरिवंश महाप्रभु के हितोत्सव के लिए तैयारियां की जा रही थीं, और एक भव्य टेंट स्ट्रक्चर लगाया गया था। लेकिन महाराज के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़ के कारण लोहे का ट्रस दबाव में आकर डगमगाने लगा। भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बनने से पहले ही, मौके पर मौजूद पुलिस और सेवादारों ने तत्परता दिखाते हुए महाराज को घेर लिया और उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस संपूर्ण घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रस हिलता है, लोग घबराते हैं और प्रेमानंद महाराज को तुरंत वहां से हटाया जाता है। भक्तों के बीच यह दृश्य भावनात्मक और रौंगटे खड़े कर देने वाला रहा।

सोशल मीडिया महाराज के करोड़ों शिष्य

संत प्रेमानंद महाराज सिर्फ आध्यात्मिक दुनिया में ही नहीं, डिजिटल जगत में भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनके करोड़ों शिष्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर पल उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं। यही वजह है कि जब यह घटना सामने आई तो भक्तों में हलचल मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News