Clascoterone: साइंटिस्ट्स का बड़ा दावा: मिली ऐसी दवा, जिसने बाल उगाने के नतीजों से सबको चौंकाया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपकी हेयरलाइन हर महीने थोड़ा-थोड़ा पीछे हटती दिख रही है और कंघी में पहले से ज्यादा बाल फंसकर आने लगे हैं, तो आने वाले दिनों में यह चिंता शायद बीते दिनों की बात बन जाए। बाल झड़ने के पुराने इलाजों से जूझ रहे लोगों के लिए एक ऐसी दवा सामने आई है जिसने ट्रायल में जो परिणाम दिखाए, उन्होंने डॉक्टरों और शोधकर्ताओं—दोनों—को हैरान कर दिया है।

इस नई दवा के शुरुआती नतीजे इशारा कर रहे हैं कि पुरुषों में होने वाला आम और जिद्दी गंजापन केवल रुक ही नहीं सकता, बल्कि फिर से बाल उगना भी शुरू हो सकता है—वह भी ऐसे स्तर पर जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। कंपनी के अनुसार, कुछ प्रतिभागियों में प्लेसीबो की तुलना में कई गुना अधिक बाल वापस उगते हुए पाए गए, जिससे मेडिकल समुदाय में नया उत्साह देखने को मिला है।

पुरुषों में गंजापन इतनी तेजी से क्यों बढ़ता है?

पुरुष पैटर्न बाल्डनेस अक्सर एक विशेष हार्मोन की वजह से बढ़ता है, जो धीरे-धीरे बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है। समय के साथ बाल पतले होते जाते हैं और अंत में उगना बंद कर देते हैं। आज के समय में मिनोक्सिडिल, फिनास्टराइड जैसे विकल्प मौजूद तो हैं, लेकिन हर व्यक्ति पर उनका असर एक-सा नहीं होता, और कई बार लोग इनके साइड इफेक्ट्स से भी परेशान रहते हैं।

क्लास्कोटेरोन: सिर पर सीधे काम करने वाला नया विकल्प

जिस दवा ने हलचल मचाई है, उसे Clascoterone 5% के नाम से जाना जाता है। इसे सिर की त्वचा पर लगाया जाता है और इसकी खासियत यह है कि यह उसी जगह पर काम करता है जहाँ समस्या बनती है। बालों की जड़ों तक नुकसान पहुँचाने वाले हार्मोन को यह सतह पर ही रोक देता है। इस तरह शरीर के अन्य हिस्सों पर इसका असर लगभग न के बराबर रहता है, जिससे इसे मौजूदा उपचारों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है।

ट्रायल्स ने क्या बताया?

करीब 1,400–1,500 पुरुषों पर किए गए दो बड़े अध्ययन बेहद उत्साहजनक रहे। एक ट्रायल में उन लोगों की तुलना में जिन्होंने केवल प्लेसीबो इस्तेमाल किया था, इस दवा से बाल उगने की दर कई गुना तक बढ़ी। दूसरे अध्ययन में भी महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। शुरुआती गंजेपन वाले पुरुषों में भी बाल वापस उभरते दिखाई दिए, और सबसे अच्छी बात—दवा को लेकर गंभीर साइड इफेक्ट्स लगभग नहीं मिले।

30 साल बाद नई उम्मीद

दिलचस्प बात यह है कि यही दवा पहले से चेहरे के मुहांसों के लिए मंजूर है। अब कंपनी बाल झड़ने के इलाज के लिए इसके लंबे-अवधि वाले सुरक्षा डेटा को अंतिम रूप दे रही है और अगले साल अमेरिका व यूरोप में इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी के लिए पेश करेगी। अगर सब ठीक रहा, तो यह लगभग तीन दशकों में पहला ऐसा नया उपचार होगा जो लाखों पुरुषों के गंजेपन के सफर को बदल सकता है—खासकर इसलिए क्योंकि आधी उम्र पार करने तक आधे पुरुष इस समस्या का सामना ज़रूर करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News