अनियंत्रित बस नाले में गिरने से दर्दनाक हादसा, 24 यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 11:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिजनौर जिले में रविवार को जसपुर से नगीना जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर नचना नदी के पास नाले में गिर गई जिससे करीब 24 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बस में तकरीबन दो दर्जन यात्री सवार थे और घटना में सभी को मामूली चोट आई हैं।

एएसपी ने बताया कि सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News