'महाराज मेरा झुकाव पुरुषों की ओर है, महिलाओं में नहीं...', युवक का प्रश्न सुन प्रेमानंद जी महाराज कह दी ये बड़ी बात
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क : वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पास दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। हाल ही में एक युवक ने उनसे पूछा कि वह महिलाओं की ओर आकर्षित नहीं होता, बल्कि उसका झुकाव पुरुषों की ओर है। वह अपने माता-पिता को यह बात बताने में शर्म महसूस करता है, जबकि वे उसकी शादी करवाना चाहते हैं।
किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद मत करो - प्रेमानंद महाराज
युवक की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने साफ कहा कि यदि भगवान ने किसी व्यक्ति की प्रकृति ऐसी बनाई है, तो उसे किसी लड़की से शादी कर उसकी जिंदगी खराब नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में शादी करना धोखा होगा। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे युवक अपने माता-पिता से खुलकर बात करें और उन्हें यह समझाने की कोशिश करें कि यह उनकी गलती नहीं है, बल्कि उनकी प्रकृति है।
यह भी पढ़ें - भारत को नया झटका! इस चीज पर टैरिफ लगाने की तैयारी में है ट्रंप, US राष्ट्रपति ने कही चौंकाने वाली बात
बताना शर्म की बात नहीं - प्रेमानंद महाराज
महाराज ने कहा कि अगर किसी को अपने माता-पिता को सच बताने में शर्म आती है, तो उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि क्या किसी लड़की के जीवन से खेलते हुए शर्म नहीं आएगी? उनके अनुसार, व्यक्ति की प्रकृति बताना कोई अपमान या बदनामी नहीं है।
माता-पिता से भी की अपील
प्रेमानंद महाराज ने माता-पिता से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को समझें और उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि बच्चे की प्रकृति को डांटकर या दबाव बनाकर बदला नहीं जा सकता। परिवार यदि उसे समर्थन देगा, तो अनजाने में किसी लड़की की जिंदगी खराब होने से बच जाएगी।
