बड़ी खबर: मुंबई में बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के बांद्रा स्थित स्थानीय न्यायालय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 18 दिसंबर यानि की आज ब्रांद्रा कोर्ट को आधिकारिक ईमेल के जरिए एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें  कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एहतियाती कदम उठाए गए।

झूठी निकली धमकी

राहत की बात यह रही कि गहन जांच के बावजूद कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक और 'हॉक्स' यानी झूठी धमकी थी।

PunjabKesari

वीरवार सुबह की है ये घटना

मुंबई पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति या समूह द्वारा यह धमकी भेजी गई। बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ। यह घटना आज गुरुवार सुबह (18 दिसंबर) की है, जब कोर्ट की कार्यवाही की तैयारी चल रही थी। धमकी का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक संस्थानों में भय फैलाना और न्यायिक कार्यों में बाधा डालना प्रतीत होता है। कोर्ट को धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय सुरक्षा इकाइयों ने मिलकर एक विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया।

धमकियों का बढ़ता पैटर्न

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण संस्थानों को निशाना बनाने का एक चिंताजनक ट्रेंड सामने आया है। इसी साल 1 दिसंबर को मुंबई के सांताक्रुज स्थित एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके अलावा, नवंबर के महीने में राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा एजेंसियां तब दौड़ने पर मजबूर हो गई थीं जब द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूलों समेत साकेत, पटियाला हाउस और रोहिणी की तीन बड़ी अदालतों को इसी तरह के डराने वाले मेल भेजे गए थे। हालांकि ये सभी धमकियां फर्जी पाई गईं, लेकिन बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं सुरक्षा तंत्र की प्रतिक्रिया क्षमता को चुनौती दे रही हैं। साइबर सेल अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन सभी धमकियों के पीछे किसी एक ही गिरोह का हाथ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News