हत्या या आत्महत्या: यहां घर में मृत मिले एक ही परिवार के तीन सदस्य, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:37 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक घर में सोमवार की सुबह एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुद्दम्मा (68), उनकी बेटी सुधा (38) और पोते मौनीश (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस सुद्दुगुंटेपल्या स्थित घटनास्थल पर पहुंची और घर के अंदर परिवार के तीनों सदस्यों को मृत पाया। 

हालांकि, शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए और शुरुआती जांच से संकेत मिल रहा है कि मौत जहर खाने से हुई होगी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि परिवार पिछले कुछ समय से अपने छोटे व्यवसाय में वित्तीय घाटे के कारण काफी कर्ज में डूबा हुआ था। 

अधिकारी ने बताया कि सुधा पति से अलग हो गई थी और अपनी मां और बेटे के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि सुधा और उसकी मां गुजारे के लिए बतौर घरेलू सहायिका काम करती थीं। अधिकारी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News