बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचीं 15 दमकल
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के भरूच जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थीं और चारों तरफ घना काला धुआं फैल गया।
कैसे शुरू हुई आग?
यह घटना भरूच जिले के पानौली जीआईडीसी इलाके में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल फैक्ट्री में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 8 बजे लगी। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, यह आग किसी रासायनिक प्रतिक्रिया या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है।
आग लगने की खबर मिलते ही, स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तुरंत 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मी आग बुझाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
जानमाल का कोई नुकसान नहीं, गांव खाली कराए गए
आग के कारण फैल रहे जहरीले धुएं से आसपास के गांवों और औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई। एहतियात के तौर पर, प्रशासन ने आसपास के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मौके पर पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है, जो इस आग से होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों की जांच कर रही है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा सकता है।