सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, पहली से आठवीं मंज़िल तक दुकानें जलकर हुई राख, देखें Video

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत शहर में बुधवार सुबह राज टेक्सटाइल मार्केट में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। ये आग इतनी भयानक थी कि मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई यह आग देखते ही देखते आठवीं मंजिल तक फैल गई। इस हादसे में कई दुकानें  जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

<

>

22 फायर स्टेशनों की टीमें हुईं तैनात

सुबह 7:14 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भयंकर थी कि शुरुआती टीमों के पहुंचने के बाद तुरंत ब्रिगेड कॉल जारी कर दिया गया। सूरत महानगरपालिका के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिक के अनुसार आग इलेक्ट्रिक डक्ट के जरिए तेजी से पूरे कॉम्प्लेक्स में फैली। सूरत फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए कुल 22 फायर स्टेशनों की टीमों और गाड़ियों को मौके पर तैनात किया। 100 से 125 फायर फाइटर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर इमारत में प्रवेश किया और 3.5 घंटे तक लगातार ऑपरेशन चलाया। तीसरी, पांचवीं और आठवीं मंजिल पर फंसे धुएं और आग को काबू करने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना पड़ा।

ये हो सकती है आग लगने की वजह

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिकल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जब तक मुख्य इलेक्ट्रिकल सप्लाई बंद की गई, तब तक वायरिंग के माध्यम से आग तीन से चार मंजिलों तक फैल चुकी थी। दुकानों में कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामग्री की भारी मात्रा होने के कारण धुआं और आग की लपटें तेजी से बढ़ीं। दमकल विभाग ने लंबे ऑपरेशन के बाद आग को कंट्रोल तो कर लिया है, लेकिन एहतियात के तौर पर फिलहाल पूरी इमारत को सुरक्षित घोषित नहीं किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News