Delhi: नरेला मे प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोग झुलसे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आज एक तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि पूरी फैक्ट्री में धुआं फैल गया और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, ताकि आग फैलने से आसपास के इलाकों को नुकसान न पहुंचे। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
