फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी 15 दिसंबर को PM मोदी से करेंगे मुलाकात
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी 15 दिसंबर को भारत में एक विशेष कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात मेसी के भारत दौरे के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियों में से एक मानी जा रही है, जो खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के बीच उत्सुकता का कारण बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, मेसी प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली स्थित कार्यालय पर भेंट करेंगे, जहां दोनों के बीच खेल, युवा प्रतिभाओं के विकास और भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। मेसी भारत के अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रशंसकों से मिलना और फुटबॉल प्रमोशन इवेंट शामिल हैं।
मेसी का भारत दौरा और कार्यक्रम
लियोनल मेसी अपने विशिष्ट G.O.A.T टूर के तहत भारत आए हैं, जिसमें वे विभिन्न शहरों में उपस्थित होंगे और फीफा के कई साझेदार कार्यक्रमों मुख्य आकर्षण होंगे। 15 दिसंबर की मुलाकात को मेसी के दौरे की एक अहम महत्त्वपूर्ण घटना माना जा रहा है। यह मुलाकात खेल के क्षेत्र में भारत‑अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को और सुदृढ़ करने का संकेत देती है।
पीएम मोदी और मेसी के बीच यह मुलाकात खेल जगत के लिए एक बड़ा पल माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही विश्व स्तर पर लोकप्रिय हस्तियां हैं और उनके बीच बातचीत से फुटबॉल‑संबंधित गतिविधियों तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार और आयोजकों की ओर से अभी तक मुलाकात की विस्तृत रूपरेखा या कार्यक्रम के समय को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह मुलाकात भारत में फुटबॉल‑प्रेमियों के लिए एक उत्साहवर्धक अवसर साबित होने की संभावना है।
