बड़ा हादसा: गुजरात के भावनगर में पैथोलॉजी लैब में लगी भयानक आग, सुरक्षित बाहर निकाले 19 मरीज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला इलाके में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग ने देखते ही देखते कॉम्प्लेक्स में फैल गई और आसपास मौजूद 3 से 4 अस्पतालों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों के अनुसार सामने आई जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत एक ब्रेजियर (अंगीठी) से हुई थी, जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग लगने के दौरान बिल्डिंग में 19 मरीज़ फँसे हुए थे, जिन्हें अग्निशमन विभाग और स्थानीय कर्मचारियों की तत्परता के चलते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर 5 दमकल गाड़ियों के साथ 50 से ज़्यादा कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे रहे। गनीमत रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। प्रशासन ने इस बड़े बचाव अभियान को सफल बताते हुए कहा कि समय रहते सभी मरीज़ों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया था। आग लगने के कारणों की डिटेल जाँच की जा रही है।
