Video में देखें कैसे 7 मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अब तक 20 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:42 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आग तेज़ी से फैल गई और आसपास के इलाके में खौफ का माहौल पैदा हो गया। इस पूरे हादस का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग लगने के बाद भयावह धुंएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
बिल्डिंग से काले धुएं की लपटें आसमान की ओर उठती रहीं, जिससे पड़ोसियों और ऑफिस कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। केंद्रीय जकार्ता पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंद्रो ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब बचाव दल बिल्डिंग के अंदर और संभावित पीड़ितों की तलाश में जुटा है।
🇮🇩 OFFICE BUILDING FIRE IN JAKARTA KILLS AT LEAST 17 PEOPLE🚨
— Info Room (@InfoR00M) December 9, 2025
A blaze engulfed a seven-story office building in Central Jakarta, sending thick smoke across the area.
Residents and workers panicked as flames spread rapidly. Police reported at least 17 fatalities.
SRC:… pic.twitter.com/mtDRpgwgqS
पुलिस ने बताया कि आग सबसे पहले बिल्डिंग की पहली मंजिल पर दोपहर के समय लगी और तुरंत ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। उस समय कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे, जबकि कई बाहर गए हुए थे।
बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का कार्यालय था, जो जापान आधारित टेरा ड्रोन कॉर्पोरेशन का इंडोनेशियाई हिस्सा है और खनन से लेकर कृषि तक विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन सर्वेक्षण सेवाएं प्रदान करता है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में देखा गया कि दमकलकर्मी पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए और कुछ शवों को बिल्डिंग से बाहर ले जाते हुए दिखाई दिए। कई कर्मचारियों ने ऊपरी मंजिलों से पोर्टेबल सीढ़ियों का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने मृतकों की संख्या 20 बताई है और बचाव दल अब फोकस कर रहा है कि और कोई फंसा हुआ तो उसे सुरक्षित निकाला जाए और बिल्डिंग को ठंडा किया जाए।
