एक ही परिवार के 3 लोग फांसी पर लटके मिले, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोग अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब 2 बजकर 47 मिनट पर पुलिस को कॉल मिली। कालकाजी के एक घर के अंदर 52 साल की अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे 32 साल के आशीष और 27 साल के चैतन्य फांसी पर लटके मिले।
ये घटना उस वक्त सामने आई जब कोर्ट के आदेश पर कब्ज़ा दिलाने पहुंची टीम ने कई बार दस्तक दी, पर कोई दरवाज़ा नहीं खोला। डुप्लीकेट चाबी से दरवाज़ा खोलकर अंदर गए तो तीनों के शव मिले। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे पता चलता है कि परिवार लंबे समय से अवसाद में था।
