बड़ा हादसा: अहमदाबाद में परिश्रम एलीजेंस इमारत में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शहर की परिश्रम एलीजेंस नामक इमारत में भीषण आग लग गई, जिसके कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को तुरंत आग बुझाने के काम में लगाया गया। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
खबर अभी अपडेट की जा रही है।
