IPL 2025: बीच मैदान कुलदीप यादव से थप्पड़ खाने के बाद रिंकू सिंह का आया रिएक्शन, जवाब सुन चौंक जाएंगे फैंस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने मैच के नतीजे से ज्यादा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं। बात सिर्फ रन और विकेट की नहीं थी — चर्चा उस थप्पड़ की थी जो कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को कैमरे के सामने जड़ दिया था। अब इस पूरे मामले पर रिंकू सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

क्या था पूरा मामला?

मैच के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर मस्ती के मूड में थे, उसी दौरान कुलदीप यादव ने मजाक में रिंकू सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिया। रिंकू का चेहरा उस वक्त थोड़ा असहज नजर आया, लेकिन माहौल को संभालने की कोशिश जारी रही। तभी कुलदीप ने दोबारा वही हरकत दोहराई, जिससे रिंकू visibly झल्लाए हुए दिखे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई — क्या ये सिर्फ मजाक था या सीमा लांघी गई?

रिंकू का 'दिल' वाला जवाब

अब इस घटना के बाद पहली बार रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केकेआर द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो को रीशेयर करते हुए कुलदीप को “बेबी” कहकर टैग किया और दिल वाली इमोजी पोस्ट की। यह साफ संकेत था कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और थप्पड़ वाकई मस्ती का हिस्सा था।

फ्रेंचाइज़ी ने भी दी सफाई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यही वीडियो शेयर कर स्पष्ट किया कि ये पल पूरी तरह दोस्ती और मस्ती से जुड़ा था। फ्रेंचाइज़ी की पोस्ट और रिंकू की प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि इस थप्पड़ के पीछे कोई विवाद या नाराजगी नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News