IPL 2025: हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ा थप्पड़, गुस्से से हो गए लाल दिखाईं आंखें, Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में खेले गए एक हाई-स्कोर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से मात दी। लक्ष्य था 205 रन का, लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी। मैच में शानदार प्रदर्शन और हार की कशमकश के बीच एक दिलचस्प और हल्का-फुल्का वाकया देखने को मिला, जिसने फैंस और खिलाड़ियों का ध्यान खींचा।
मैच खत्म, फिर हुआ 'थप्पड़ प्रकरण'
मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे, तब दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह के बीच बातचीत हो रही थी। तभी अचानक कुलदीप ने मज़ाक में रिंकू को एक थप्पड़ जड़ दिया। रिंकू इस हरकत से थोड़े नाराज़ दिखे और उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया भी दी। कुलदीप ने फिर दोबारा ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन इस बार रिंकू सतर्क थे और चेहरा पीछे कर लिया।
Kuldeep yadav slaps rinku singh#kuldeepyadav #rinkusingh#KKRvsDC #ipl20225 @imkuldeep18 pic.twitter.com/SEWAgGagwq
— Bobby (@Bobby04432594) April 29, 2025
मैच में क्या हुआ खास?
दिल्ली ने आखिरी 30 गेंदों में 59 रन की ज़रूरत के साथ मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन सुनील नरेन का आखिरी ओवर टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और दिल्ली की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दिल्ली की हार पर क्या बोले अक्षर पटेल?
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि पावरप्ले में टीम ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए, जिससे मैच का रुख बिगड़ गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पॉजिटिव चीज़ें भी टीम के साथ हैं। उन्होंने विप्रज और आशुतोष के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि अगर आशुतोष मैदान में होते, तो शायद वो पहले मैच जैसी पारी दोहराते।
अक्षर की चोट और ब्रेक
अक्षर ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान डाइव लगाते समय उनकी स्किन छिल गई, लेकिन 3-4 दिन का ब्रेक मिलने से उन्हें उम्मीद है कि वे फिट होकर अगले मैच में वापसी करेंगे।