IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये ओपनर बल्लेबाज
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और ऐसे में हर टीम प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए हालात कुछ अलग हैं। टीम के सबसे बड़े स्टार और कप्तान संजू सैमसन चोटिल होकर एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं। 24 अप्रैल को होने वाले RCB vs RR मैच से पहले यह खबर राजस्थान के फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: 30,000 EV ऑर्डर निकले फर्जी! फैक्ट्री पहुंचते ही चौंक गया अधिकारी, सिर्फ 2 मजदूर मिले अंदर
दिल्ली के खिलाफ चोटिल हुए थे संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन जब शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वे मैदान पर ही असहज महसूस करने लगे और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू न तो सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर पाए और न ही अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेल सके।
RCB के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर
अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह साफ कर दिया है कि संजू सैमसन 24 अप्रैल को होने वाले RCB के खिलाफ अहम मुकाबले में भी हिस्सा नहीं लेंगे। इसका मतलब है कि एक बार फिर टीम को बिना अपने कप्तान के मैदान में उतरना पड़ेगा। ऐसे में टीम की रणनीति और आत्मविश्वास पर असर पड़ना तय है।
यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं
फ्रेंचाइजी ने दी सेहत पर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "संजू सैमसन फिलहाल जयपुर में हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसलिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे। उनकी वापसी का फैसला हर मैच के आधार पर लिया जाएगा।"
रियान पराग को मिली कप्तानी
संजू की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि उनके नेतृत्व में टीम अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान की प्लेऑफ उम्मीदें लगभग खत्म
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2025 में 8 मुकाबले खेले हैं। इनमें से केवल 2 मैचों में ही जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में अंक तालिका में राजस्थान फिलहाल 8वें स्थान पर है।
अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अब हर मैच जीतना होगा और अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
राजस्थान रॉयल्स को क्यों लगा बड़ा झटका?
-
संजू सैमसन टीम के भरोसेमंद कप्तान और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं।
-
चोट की वजह से वे न विकेटकीपिंग कर पा रहे हैं न कप्तानी।
-
उनकी अनुपस्थिति में टीम में संतुलन की कमी दिख रही है।
-
रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी दबाव में आ रहे हैं।
-
फैंस भी निराश हैं क्योंकि संजू सैमसन टीम की पहचान बन चुके हैं।
क्या वापसी कर पाएंगे संजू?
फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि संजू सैमसन कब तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेंगे। अगर राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाती है तो हो सकता है वे इस सीजन में और न खेलें। टीम और फैन्स को अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है।
नज़र आने वाले बदलाव
RCB के खिलाफ होने वाले मुकाबले में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संजू की गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर में किसी नए बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है और साथ ही टीम की गेंदबाजी में भी प्रयोग किए जा सकते हैं।