IPL Slapping: IPL में फिर गूंजा थप्पड़, कुलदीप ने रिंकू को जड़ा तमाचा...2008 की गूंज फिर सुनाई दी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया हो, लेकिन मैच खत्म होते ही चर्चा स्कोरकार्ड से हटकर एक थप्पड़ कांड पर टिक गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टीम इंडिया के दो स्टार्स – कुलदीप यादव और रिंकू सिंह – एक अजीबोगरीब पल में नजर आए, जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

क्या हुआ वायरल वीडियो में?

मैच के बाद सामने आए वीडियो में देखा गया कि कुलदीप यादव रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारते हैं। पहली बार हंसी-मजाक के माहौल में रिंकू ने हल्के अंदाज में लिया, लेकिन दूसरा थप्पड़ लगते ही उनके चेहरे के भाव पूरी तरह बदल गए। वीडियो में रिंकू थोड़ा असहज और झल्लाए हुए नज़र आते हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में साथ खेल चुके हैं और दोस्ताना रिश्ता भी साझा करते हैं, लेकिन कैमरों के सामने ऐसा व्यवहार देख फैंस को 2008 की कड़वी यादें ताजा हो गईं।

हरभजन-श्रीसंत का वो कुख्यात पल

साल 2008 में ऐसा ही एक वाकया हुआ था, जब हरभजन सिंह ने मैच के बाद श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ मार दिया था। तब श्रीसंत भावुक होकर मैदान पर ही रोने लगे थे और यह घटना पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे विवादित पलों में शामिल हो गई थी। उस घटना के चलते हरभजन पर 11 मैचों का बैन भी लगा था।

क्या कुलदीप पर भी हो सकता है एक्शन?

फिलहाल कुलदीप यादव और रिंकू सिंह की इस घटना को टीम के अंदर का हल्का-फुल्का मजाक बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैंस ने चिंता जाहिर की है। कुछ यूजर्स का कहना है कि चाहे दोस्ती हो, लेकिन कैमरे के सामने इस तरह का व्यवहार अनुशासन की सीमा को लांघता है।

क्या बोले फैंस?

सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है – कुछ इसे हल्के-फुल्के मजाक का हिस्सा बता रहे हैं, तो कई इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कुलदीप से माफी की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News