IPL 2025:IPL में 35 गेंदों में शतक… और इनाम में मिल गई मर्सिडीज! वैभव सूर्यवंशी हुए मालामाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 में एक नया नाम क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर छा गया है — वैभव सूर्यवंशी, जिसने ना सिर्फ मैदान पर इतिहास रच दिया, बल्कि एक ऐसा इनाम भी हासिल किया, जिसकी कल्पना शायद खुद उसने भी नहीं की होगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज़ 14 साल की उम्र में शतक जड़ने वाले इस युवा खिलाड़ी को टीम के मालिक रंजीत बारठाकुर ने इनाम स्वरूप मर्सिडीज-बेंज कार गिफ्ट की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सम्मान की तस्वीर

मैच के बाद की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रंजीत बारठाकुर वैभव को मर्सिडीज की चाबी सौंपते नजर आ रहे हैं। हालांकि कार का सटीक मॉडल अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन गाड़ी की चमक और वैभव की मुस्कान दोनों ही सोशल मीडिया पर दिल जीत रहे हैं।

कानूनी पेंच, लेकिन सम्मान में कोई कमी नहीं

वैभव की उम्र अभी 14 साल है, और इस उम्र में भारत में गाड़ी चलाना कानूनी तौर पर मना है। लेकिन ये इनाम प्रतीक है उस असाधारण टैलेंट और मेहनत का, जो उन्होंने मैदान पर दिखाया।

सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मनीष पांडे, ऋषभ पंत, और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को उम्र के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया है।

यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा, क्रिस गेल से पीछे

वैभव का यह शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है — उनसे तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल ने लगाया था (30 गेंदों में)। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो पहले यूसुफ पठान के नाम था (37 गेंदों में शतक)।

कौन हैं रंजीत बारठाकुर?

वैभव को मर्सिडीज देने वाले रंजीत बारठाकुर असम के जोरहाट से हैं और एक सफल बिजनेसमैन हैं। वह रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी हैं, जो राजस्थान रॉयल्स टीम का संचालन करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News