IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, इस धांसू ऑलराउंडर की गुजरात टाइटंस में हुई धमाकेदार एंट्री

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स इस सीजन चोटिल हो गए हैं। वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोट का शिकार हो गए थे। इस कारण वे आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स टीम के लिए अभी तक कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे।

शनाका को रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

गुजरात टाइटंस ने फिलिप्स की जगह श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। शनाका को 75 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे। ये रकम बीसीसीआई की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत तय की गई है।

IPL 2023 में भी खेल चुके हैं शनाका

दासुन शनाका ने आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस के लिए ही खेला था। तब उन्होंने 3 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि उस सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। लेकिन इस बार वह अपनी उपयोगिता साबित करने का बेहतर मौका पा सकते हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर

शनाका एक घातक ऑलराउंडर माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 243 टी20 मैचों में 4449 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 91 विकेट भी झटके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड

दासुन शनाका श्रीलंका के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही 71 वनडे मैचों में उनके नाम 1299 रन और 27 विकेट दर्ज हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमताएं गुजरात टाइटंस को मजबूती प्रदान कर सकती हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News