IPL के बीच ''थप्पड़'' कांड! पंत ने अपने ही खिलाड़ी पर उठाया हाथ, वीडियो ने मचाया बवाल, देखें VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला भले ही दिल्ली की 8 विकेट से शानदार जीत के लिए याद किया जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा किसी और वजह से हो रही है। कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह मजाकिया अंदाज में अपने ही खिलाड़ी दिग्वेश राठी पर हाथ उठाते नजर आते हैं।ये पूरा वाकया सातवें ओवर के दौरान घटा जब राठी ने एक गलत DRS लेने की जिद कर दी।

 


क्या हुआ था मैदान पर?

 

 

मैच के 7वें ओवर में गेंदबाज दिग्वेश राठी ने केएल राहुल के खिलाफ एक अपील की। गेंद उनके पैड पर लगी थी और उन्हें लगा कि ये आउट है। राठी ने जोर देकर कप्तान पंत से रिव्यू लेने को कहा, जबकि पंत को यकीन नहीं था। आखिरकार रिव्यू लिया गया और गेंद स्टंप्स के बाहर जा रही थी, यानी आउट नहीं था और टीम का DRS बेकार चला गया। इसके बाद गुस्से और मजाक के मिले-जुले अंदाज में ऋषभ पंत ने जैसे ही राठी की ओर थप्पड़ मारने को हाथ उठाया, ये पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

दूसरा वायरल वीडियो: "अपना वाला डाल!"

मैच का ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषभ पंत स्टंप माइक पर दिग्वेश राठी को डांटते हुए सुनाई देते हैं। पंत कहते हैं, “अपना वाला डाल, डाल ना!
यह दर्शाता है कि मैच के दौरान कप्तान अपने गेंदबाज से किस तरह की अपेक्षा करता है और कैसे छोटे फैसले भी मैच की दिशा बदल सकते हैं।

मुकेश कुमार बने जीत के हीरो

भले ही सोशल मीडिया पर पंत का गुस्सा छाया रहा हो, लेकिन असली हीरो मुकेश कुमार बने। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 अहम विकेट लिए और दिल्ली की जीत में बड़ा योगदान दिया। 4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट निकालकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

बल्लेबाजी में KL राहुल और अक्षर पटेल का कमाल

लखनऊ ने दिल्ली के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली ने ये लक्ष्य 8 विकेट रहते ही हासिल कर लिया।
दिल्ली की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन:

  • अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए (1 छक्का, 5 चौके)

  • केएल राहुल 42 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे (3 छक्के, 3 चौके)

  • अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों में 34 रन (4 छक्के, 1 चौका) ठोके

आखिर में बल्लेबाजी करने आए पंत

सबसे बड़ी हैरानी तब हुई जब कप्तान ऋषभ पंत पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए। सिर्फ 2 गेंदें खेलने के बाद मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इस फैसले को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि पंत पहले क्यों नहीं आए?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News