IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बना बवंडर, 35 गेंदों में शतक लगाकर रचा इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिकेट के मैदान पर एक तूफान आ गया—नाम था वैभव सूर्यवंशी। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी आतिशी बल्लेबाज़ी की, जिसे IPL इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सिर्फ तीसरे IPL मैच में उतरते ही वैभव ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दिग्गज भी दंग रह गए।

14 साल की उम्र में क्रिकेट का करिश्मा

सिर्फ 14 साल के इस बल्लेबाज़ ने अपना खाता मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का जड़कर खोला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज़ को एक ही ओवर में तीन छक्के मारे और करीम जनत के ओवर में 30 रन ठोककर मैदान पर धमाका मचा दिया। उनके बल्ले से निकले 7 चौके और 11 छक्कों ने ना सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि उन्हें IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी बना दिया।

35 गेंदों पर ऐतिहासिक सेंचुरी

वैभव ने महज़ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, जो IPL इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है। उन्होंने यह उपलब्धि राशिद खान की गेंद पर छक्का मारते हुए हासिल की। 38 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 101 रन बनाए और फिर आउट हो गए, लेकिन तब तक उन्होंने मैच की दिशा पूरी तरह बदल दी थी।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

  • सबसे तेज भारतीय शतक – 35 गेंद

  • IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक – क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद

  • राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज सेंचुरी – यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

गेंदें

बल्लेबाज़

टीम

विपक्षी टीम

साल

30

क्रिस गेल

RCB

पुणे वॉरियर्स

2013

35

वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटंस

2025

37

यूसुफ पठान

राजस्थान रॉयल्स

मुंबई इंडियंस

2010

38

डेविड मिलर

पंजाब किंग्स

आरसीबी

2013

सिर्फ शुरुआत है यह...

वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ मैच में तहलका मचाया, बल्कि एक बार फिर यह दिखा दिया कि IPL युवा प्रतिभाओं को कितनी ऊंची उड़ान दे सकता है। उनकी पारी में आत्मविश्वास, आक्रामकता और तकनीक का अद्भुत संतुलन था, जिसने क्रिकेट जगत को बता दिया है — एक नया सितारा जन्म ले चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News